Jamshedpur.


जमशेदपुर होर्टिकल्चर सोसाइटी के तत्वाधान में 8वां गार्डन ऑफ़ दा इयर 2023 का आयोजन बिष्टुपुर बेलडीह क्लब में किया गया. जहां अलग अलग कैटगरी में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे टाटा स्टील के विपी चाणक्य चौधरी मौजूद रहे. वैसे इसमें स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान, विभिन्न कंपनी, अस्पताल एवं निजी घरों की कैटगरी शामिल हैं. प्रत्येक कैटगरी मे विजेताओं को यहां पुरस्कार तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि चाणक्य चौधरी ने कहा की जमशेदपुर शहर को लोग स्टील सिटी के नाम से जानते हैं. लेकिन इसे क्लीन और ग्रीन सिटी के नाम से भी जाना जाता है. हमारा शहर देश विदेशों के कई शहरों के मुकाबले ज्यादा हरा भरा और प्रदुषण मुक्त रहता है. ये सब यहां के निवासियों के सहयोग से ही संपन्न होता है. उन्होंने कहा की ऐसे ही पर्यावरण प्रेमियों को प्रोत्साहित करने हेतु हर वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन होता है और विजेताओं को पुरस्कृत कर उनके हौसले को बढ़ाया जाता है. उन्होंने कहा की हम सब मिलकर लगातार इस प्रयास को लगातार आगे बढ़ाते रहेंगे, ताकि हमारा शहर और हरा भरा बन सके.