फतेह लाइव, रिपोर्टर.
चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न जगहों में चल रहे हरिनाम संकीर्तन में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो शामिल हुए. महतो ने राधा गोविन्द के श्रीचरणों में मत्था टेक कर क्षेत्रवासियों के सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की. सांसद श्री महतो ने शिशाखून, कियाशोल तथा चींयाबांधी में हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए. कमिटी के सदस्य ने उन्हें अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्र, भाजपा चाकुलिया भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि पार्थ महतो, चंदन महतो, तापस महतो, रत्नाकर ग्वाला, विशेश्वर ग्वाला, अमिय महतो सहित ग्रामीण उपस्थित थे.