फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में एक पुलिसकर्मी द्वारा हेलमेट न पहनने वाले दो स्कूटी सवारों को थप्पड़ मारने की घटना सामने आई है. यह घटना आजादनगर थाना क्षेत्र में हुई और बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में पुलिसकर्मी एक दुकान से बाहर आता है और हेलमेट न पहनने पर एक युवक और फिर दूसरे युवक को थप्पड़ मारता है.
पहला युवक अपनी बहन के साथ स्कूटी पर जा रहा था. जब पुलिसकर्मी ने उससे हेलमेट न पहनने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि वह पास ही अपने घर जा रहा था, इसलिए हेलमेट पहनना भूल गया. इस पर पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी ने दूसरे स्कूटी सवार को भी थप्पड़ मारा, जिससे उसका मोबाइल सड़क पर गिर गया.
इस घटना से जमशेदपुर के लोगों में आक्रोश है.
सोशल मीडिया पर लोग पुलिसकर्मी के इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी को आम नागरिकों पर हाथ उठाने का कोई अधिकार नहीं है.
यह पहली बार नहीं है जब जमशेदपुर में पुलिसकर्मी द्वारा इस तरह का व्यवहार किया गया है. इससे पहले भी जुबली पार्क के गोल चक्कर पर एक पुलिसकर्मी द्वारा एक बाइक सवार को पीटने का वीडियो वायरल हुआ था. इन घटनाओं से जमशेदपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.