मुखिया ने जलमग्न डायवर्शन पर जताई चिंता
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण लोगों का सड़क पर चलना मुहाल हो गया है. कुछ ऐसा ही नजारा चेंगजोड़ा से दीघा होकर हुर्लुंग जाने वाली सड़क का है. इस सड़क का निर्माण एक वर्ष पहले शुरू हुआ था. निर्माण का कार्य चंदेल कंस्ट्रक्शन जमशेदपुर कर रही है. लगभग 24 किलोमीटर लंबी सड़क में चेंगजोड़ा के सामने एक पुलिया का निर्माण किया गया है, जो निर्माण के पहले ही बदहाली का शिकार हो गया है.
पुलिया क्या का डायवर्सन भी पूरी तरह डूबा हुआ है. यहां से पार होने वाले लोग घुटनों तक पानी लेकर सड़क पार कर रहे हैं. डायवर्सन की खराब हालत के कारण अब सड़क निर्माण करता पर सवालिया निशान उठने लगे है.
इस संबंध में कालचिति के मुखिया बैद्यनाथ मुर्मू ने बताया की डायवर्सन की हालत बहुत ही खराब है. एक तो पुलिया अभी तक खोला नहीं गया है. वहीं दूसरी ओर डायवर्सन की खराब हालत के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने सड़क निर्माण करता को इस डायवर्सन के निर्माण का आग्रह किया है.