फतेह लाइव, रिपोर्टर











पोटका के पावरु स्थित तितीलिंग पहाड़ पर हाल के दिनों में रात के अंधेरे में खनन कार्य शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है. सोमवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने रैली निकालकर प्रखंड कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और खनन कार्य तत्काल बंद करने की मांग की. इस प्रदर्शन का नेतृत्व जेएलकेएम के वरिष्ठ नेता भागीरथ हांसदा, जिला उपाध्यक्ष सुजय प्रमाणिक, जालिम मार्डी, आनंद पाल, शिवा सरदार, शंभू सरदार, शांति सरदार सहित कई अन्य ग्रामीण नेताओं ने किया. ग्रामीणों ने पोटका सीओ निकिता बाला और पोटका थाना में लिखित आवेदन भी दिया, जिसमें तितीलिंग पहाड़ पर अज्ञात लोगों द्वारा फिर से खनन कार्य शुरू किए जाने का आरोप लगाया गया.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में स्व. राम सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि
ग्रामीणों का कहना है कि तितीलिंग पहाड़ के चारों ओर कृषि भूमि है, जहां वे अपनी रोजी-रोटी के लिए खेती करते हैं. इसके अलावा, इस पहाड़ी के समीप आदिवासी शमशान घाट, पूजा स्थल, तालाब और स्नान घाट स्थित हैं, जहां सामाजिक और धार्मिक कर्मकांड संपन्न होते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि खनन कार्य तुरंत रोका जाए, नहीं तो वे आगे उग्र आंदोलन करेंगे. उनका कहना है कि इस क्षेत्र में कोई खनन कार्य नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे उनके जीवनयापन और सामाजिक कार्यों में विघ्न उत्पन्न हो सकता है. प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद जताते हुए ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर गंभीर ध्यान देने की अपील की है.