- हिंदू संगठनों ने दिखाई एकजुटता, बंगाल में हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदू समुदाय के खिलाफ हुई नृशंस हत्या, हिंसा, आगजनी और लूटपाट के बाद पूरे भारत में हिंदू समाज में आक्रोश है. इन घटनाओं ने पूरे देश के हिंदू समुदाय को एकजुट कर दिया है और अब बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हो रही है. इस संदर्भ में, आज शनिवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल, अन्य संगठनों के साथ मिलकर जमशेदपुर में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिंदू जागरण मंच, स्वदेशी जागरण मंच, सनातन उत्सव समिति, और अन्य संगठन शामिल होंगे. सभी संगठनों का समर्थन विहिप को मिल रहा है, और यह विरोध राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपने के लिए किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Dumari : एसबीआई से रुपये निकालकर जा रहे व्यक्ति से लूट का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर उठाई जाएगी आवाज
विश्व हिंदू परिषद ने इस आंदोलन को लेकर अपील की है कि सभी सनातन हिंदू भाई सुबह 11 बजे उपायुक्त कार्यालय में एकजुट होकर बंगाल के हिंदू समुदाय की रक्षा के लिए आवाज उठाएं. विहिप का कहना है कि भारत में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए पूरी दुनिया में विरोध और प्रदर्शन किए जाएंगे. इस दौरान, जमशेदपुर के सभी समवैचारिक संगठन एकजुट होकर इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे.