फतेह लाइव रिपोर्टर






































पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता शाहजहां शेख के द्वारा कथित रूप से महिलाओं का यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जा करने के आरोप के बाद से बंगाल में बवाल मचा हुआ है. भारतीया जनता पार्टी पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोले हुई है। ममता बनर्जी चौतरफा घिरी हुई है. इसी बीच खबर आ रही है कि कोलकाता में ममता बनर्जी रविवार को महारैली का आयोजन करने जा रही है जिसमें लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है और लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर सकती है . वहीं दूसरी ओर संदेश खाली में पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी जनसभा करने वाले हैं जहां पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार भी पहुंचने वाले हैं. जिसे दोनों दलों के बड़ी शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.
बता दें कि संदेश खाली में पश्चिम बंगाल सरकार ने धारा 144 लागू कर रखा था और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को नहीं जाने दिया जा रहा था जिसके खिलाफ पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. हाई कोर्ट ने उन्हें जाने की इजाजत दे दी है.
वही खबर आ रही है कि ममता बनर्जी की रैली में तकरीबन 1 लाख लोग जुट सकते हैं.