जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने सड़कों के पुननिर्माण लेकर कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा

जमशेदपुर।

जर्जर सड़क का अविलंब निर्माण करने के संबंध में पूर्णिमा मलिक ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को शुक्रवार को एक मांग पत्र सौंपा है. उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर प्रखण्ड अंतर्गत सड़कें काफी जर्जर स्थिति में है, जिसके कारण आम जनता एवं राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और आए दिन इसके कारण कई दुर्घटनाएं हो रही हैं.

उन्होंने परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी मोड़ से शीतला चौक होते हुए शंकरपुर से गोविन्दपुर तक सड़क का अविलंब पुनर्निर्माण काराने, जुगसलाई टाटा पिगमेंट गेट से स्टेशन रोड स्थिति आरपीएफ थाना तक सड़क का मरम्मत कराने, संकटा सिंह पेट्रोल पंप से स्टेशन पुलिया ऊपर स्टार टॉकीज तक सड़क का मरम्मत कराने की मांग की है. सेवा लक्ष्य के अध्यक्ष मानिक मलिक ने कहा कि सड़क की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो, सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे. ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से देवरोतो बिस्वास, सुप्रीयो, मिलन मजूमदार, मोजीव आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version