फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन की अध्यक्षता में गांडेय प्रखंड के ग्राम पिंडाटांड में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से गांडेय के विधायिका कल्पना सोरेन, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, जिला नजारत उपसमाहर्ता, कार्यपालक अभियंता, कोनार नहर प्रमण्डल, डुमरी एवं बगोदर, कार्यपालक अभियंता, लघु सिचाईं प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गाण्डेय सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सभी प्रखण्ड समन्वयक, आवास योजना, जिला समेत अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :  Giridih : SSB 35वीं वाहिनी का 20 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण शिविर संपन्न

बैठक में मंत्री ने जल संसाधन विभाग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा उक्त योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने उपायुक्त से बारी-बारी से सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, कोनार नहर परियोजना, पथ निर्माण विभाग समेत कई योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ इन सभी योजनाओं का लाभ स-समय लाभुकों को मिले यह सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं

उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में आमजनों को पेयजल से संबंधित काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन सभी समस्याओं को पहले से ही ठीक कर लिया जाय. साथ ही उन्होंने कहा कि कोनार नहर परियोजना से संबंधित आ रही दिक्कतें को जल्द से जल्द दूर किया जाय. उन्होंने अबुआ आवास योजना और झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी तत्परता और पारदर्शिता बरती जाय ताकि स-समय योजनाएं पूरी हों और लाभुकों को उनका लाभ मिले. इसके अलावा समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित विभागों को कार्यों में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version