फतेह लाइव, रिपोर्टर

मंगलवार को गिरिडीह में स्थित SSB के 35वीं वाहिनी मुख्यालय में 20 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मानवेन्द्र, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, गया द्वारा समापन समारोह का शुभारम्भ पौधरोपण कर किया गया. इस मौके पर सभी प्रशिक्षुओं ने पुष्प देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया. इस अवसर पर उप महानिरीक्षक ने कहा कि हमारा लक्ष्य महिलाओं को उनके शिक्षा व कौशल के माध्यम से व्यवसाय कराकर आर्थिक रूप से सुदृढ बनाना है. साथ ही सभी प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार व आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित करना है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज के विद्यार्थियों ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर का भ्रमण किया

इस मौके पर उपमहानिरीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साहू ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाये जा रहे ब्यूटीशियन प्रशिक्षण से महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी, जिसकी वजह से सभी अपना व्यवसाय शुरू करके अपना और अपने परिवार का ख्याल रख सकती है. प्रशिक्षुओं ने उपमहानिरीक्षक को बताया कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाये गये ब्यूटीशियन प्रशिक्षण से हमें बहुत लाभ हुआ है इसके लिए सभी प्रशिक्षुओं ने सशस्त्र सीमा बल के अधिकारीयों को धन्यवाद व्यक्त किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version