- अनुमंडल पदाधिकारी ने पेयजल आपूर्ति के लंबित भुगतान को लेकर किया वार्ता
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट में पानी की समस्या को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से वार्ता की और जलापूर्ति सप्लाई करने वाले आरती कंस्ट्रक्शन के साझेदार सुजीत सिन्हा से भी मुलाकात की. इस वार्ता के दौरान बकाया भुगतान की समस्या पर चर्चा की गई और अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा. इस आश्वासन के बाद सुजीत सिन्हा ने घोषणा की कि 8 अप्रैल से जलापूर्ति फिर से चालू की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सर्किट हाउस के समीप सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
समाजसेवी मुन्ना श्रीवास्तव की पहल से हुआ समस्या का समाधान
बताया गया है कि बिल का भुगतान नहीं होने के कारण 7 अप्रैल से जलापूर्ति बंद होने की घोषणा की गई थी, जिससे स्थानीय जनता को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा. इस संकट को लेकर समाजसेवी मुन्ना श्रीवास्तव ने पहल की और अनुमंडल पदाधिकारी के पास पहुंचकर समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया. मुकेश मछुआ ने तुरंत ही इस पर कार्रवाई की और जलापूर्ति की समस्या का समाधान कर दिया. इस निर्णय के बाद तेनुघाट पंचायत के लोग बेहद खुश हैं.