फतेह लाइव, रिपोर्टर.


धनबाद के बलियापुर तिसरा क्षेत्र के प्रभात खबर के पत्रकार दीपक दुबे के निधन की खबर जैसे ही कोयलांचल के लोगों को मिली, चाहे पत्रकार, नेता, समाजसेवी सभी ने दुख जताया। सभी ने स्वर्गीय पत्रकार दीपक दुबे के लिए मौन रखा और भगवान से प्रार्थना की, कि उनकी आत्मा को शांति मिले और इस विषम दुखद घड़ी में उनके घर वालों को शक्ति और साहस मिले। दुख प्रकट करने वाले में से माले नेता चंद्रदेव महतो, शीतल दत्ता प्रभास पाल, दीपक पांडे, आनंद महिपाल, सपन बनर्जी, सुरजीत चंद्र ,प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक मुखिया संजय कुमार, रमेश महतो आदि हैं।
यह भी पढ़े : Potka : कलिकापुर गांव के कई घरों में घुसा बारिश का पानी, बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने लिया संज्ञान
वहीं एमओसीपी में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पत्रकार एवं स्थानीय लोग मौजूद थे। शोक सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि लीवर की बीमारी से ग्रसित थे। उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था।
सोमवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार मे मां, पत्नी, भाई और एक बच्ची है। उनके निधन से पत्रकार जगत काफी दुखी है। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को ईश्वर सहन शक्ति दें। शोक सभा के दौरान अशोक श्रीवास्तव, बसंत विश्वकर्मा, विक्की कुमार, संजू सेन, राहुल मोदक, मिथलेश कुमार, उमेश सेन, दीपक पांडे, बसंत ठाकुर श्यामा मोदक, मिंटू साव आदि शामिल थे।