- होली की छुट्टी में पैदल घूमने गया था व्यक्ति, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
फतेह लाइव, रिपोर्टर










एमजीएम थाना क्षेत्र के श्रीगुट्टू में शनिवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के बलरामपुर सालबनी निवासी 62 वर्षीय विश्वनाथ सिंह सरदार की मौत हो गई. वह जमशेदपुर के पलासबनी ईंट भट्टा में काम करते थे और वहीं रहते थे. होली की छुट्टी के अवसर पर वह डेमकाडीह पैदल घूमने गए थे. वापसी के समय एनएच-33 स्थित श्रीगुट्टू के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Cgpc : दिवंगत शिक्षिका को सीजीपीसी ने अर्पित की श्रद्धांजलि, पगड़ी ने बचाई मनमोहन सिंह की जान
मृतक का दामाद पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर पश्चिम बंगाल लौटा
मृतक के दामाद कृष्णा सिंह सरदार को घटना की जानकारी मिलने के बाद वह जमशेदपुर पहुंचे और रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे अपने साथ ले गए. मृतक की एक बेटी थी, जिसका विवाह हो चुका है. अब उनके घर में उनकी पत्नी बची है, जो इस घटना के बाद अत्यधिक दुखी है और रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन आरोपी वाहन की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.