देश की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो की सौगात, 15400 करोड़ की लागत
फतेह लाइव रिपोर्टर
देश की पहली अंडर ग्राउंड मेट्रो रेलवे का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में करने वाले हैं. जिसकी लागत 15400 करोड रुपए बताई जा रही है. पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बारासात में एक रैली को भी संबोधित करने वाले हैं. इधर खबर आ रही है कि संदेशखाली यौन उत्पीड़न और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता शाहजहां शेख अत्याचार से पीड़ित महिलाएं बारासात के लिए रवाना हो चुकी हैं. जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी.
सीएम ममता बोली बंगाल को बदनाम करने की कोशिश
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे के बाद राजनीति तेज हो गई है पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बंगाल को बदनाम करने की कोशिश भारतीय जनता पार्टी कर रही है.
खबर है कि संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अपना दुख दर्द सुनाने के लिए नाव पर सवार होकर निकल चुकी है. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री भी बारासात पहुंचने वाले हैं.