फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में रविवार की अहले सुबह गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बुर्जुवा पहाड़ी पर कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सली अमित हांसदा ढेर हो गया. उसपर झारखंड सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का ईनाम भी रखा गया था. वह जोनल कमांडर भी था.
एसएलआर समेत कई हथियार बरामद
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एसएलआर समेत कई हथियार भी बरामद किए हैं. सुबह 6 बजे की है घटना है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गोईलकेरा बुर्जुवा पहाड़ी के आस-पास नक्सलियों का दस्ता भ्रमणशील है. इसके बाद कोबरा बटालियन की टीम मौक पर पहुंची थी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस बीच नक्सलियों की ओर से पहले गोली चलाई गई. इसके बाद कोबरा बटालियन की ओर से भी फायरिंग की गई. दोनों तरफ से चले मुठभेड़ में अमित हांसदा ढेर हो गया.
भारी पड़े सुरक्षा बल
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल नक्सलियो पर भारी पड़ गए. इसके बाद मौके की नजाकत को देखते हुए नक्सलियों ने वहां से भाग जाना ही मुनासिब समझा.


