फतेह लाइव, रिपोर्टर

भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अंकित आनंद ने झारखंड सरकार से पूछा कि ट्रैफिक चेकिंग सिर्फ दुपहिया वाहनों तक सीमित क्यों है? उन्होंने राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ के द्वारा विधानसभा में दी गई जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि सड़क हादसों में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है, फिर भी बड़े मालवाहक वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों और ऑटो-रिक्शा पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?

इसे भी पढ़ें Ghatsila : जंगली हाथी के हमले में हरिराम मुर्मू की मौत, परिजनों ने जेएमएम नगर अध्यक्ष से मदद की गुहार लगाई

अंकित आनंद ने इस मामले में मुख्यमंत्री, जिला उपायुक्त और जमशेदपुर पुलिस को टैग कर उनसे इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है. उपायुक्त ने इस मामले पर ध्यान देने और जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है. अब यह देखना होगा कि प्रशासन सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए क्या ठोस कदम उठाता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version