बागबेड़ा क्षेत्र को स्वच्छ बनाना ही मुख्य उद्देश्य : सुनील गुप्ता
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को मद्देनजर रखते हुए पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के प्रयास से बागबेड़ा डीबी रोड चौक से लेकर थाना होते हुए बडौदा घाट पुलिया तक मुख्य सड़क के दोनों किनारे जेसीबी हाईवा से कचड़ा उठवाकर साफ सफाई संपन्न करवाया गया। इसके अलावे जुस्को के टाटा एस गाड़ी एवं मजदूरों से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर 4 ट्रांसफार्मर के सामने, कुआं के सामने, रोड नंबर 5 के गली में एवं विभिन्न जगहों पर साफ सफाई करवाया गया।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि दुर्गा पूजा को मद्देनजर रखते हुए श्रद्धालुगण को मां दुर्गा का पंडाल एवं मां भगवती का दर्शन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयां ना हो, इसके लिए लगातार साफ-सफाई करवाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बागबेडा क्षेत्र के आसपास छुटे हुए स्थानो को चिन्हित कर साफ सफाई कर पूरे बागबेडा को स्वच्छ बनाने का काम किया जाएगा। साफ किए हुए स्थानो पर दुबारा कचरा नहीं फेंकने का स्थानीय लोगों से निवेदन भी किया गया है।
इस मौके पर समाजसेवी पिंटू तिर्की, उप मुखिया संतोष ठाकुर, बबलू मिश्रा, महेश सिंह, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, संजु तिवारी, जितेंद्र सहित कई स्थानीय लोगों उपस्थित थे।