- सड़क पार करने में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए थानेदार ने उठाया महत्वपूर्ण कदम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मुसाबनी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह के द्वारा बुधवार को पाथरगोड़ा मध्य विद्यालय के सामने स्लाइडिंग बैरिकेड लगाया गया. यह कदम सड़क पार करने वाले स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. इस स्थान पर प्रतिदिन कई बच्चे और लोग सड़क पार करते थे, लेकिन बैरिकेड की कमी के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान देते हुए थाना प्रभारी ने स्लाइडिंग बैरिकेड की व्यवस्था की ताकि वाहन की गति नियंत्रित हो सके और सड़क पर चलने वाले लोग सुरक्षित रह सकें.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : श्री विश्वनाथ मंदिर के प्रथम वार्षिक उत्सव पर भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन
स्लाइडिंग बैरिकेड लगाए जाने से स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों और आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है. यह कदम विशेष रूप से मुसाबनी सुरदा मुख्य पथ पर लगाया गया, जिससे सड़क के दोनों ओर रहने वाले लोग भी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस कदम के लिए सभी ने मुसाबनी थाना प्रभारी के प्रति आभार व्यक्त किया. उनका कहना है कि इस कदम से क्षेत्र की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण सुधार हुआ है.