फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित भव्य पूजा पंडालों का दौरा किया और मां दुर्गा के चरणों में श्रद्धा पूर्वक माथा टेककर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।

अपने भ्रमण के दौरान काले ने बागबेड़ा, जेम्को, टेल्को, बारीडीह, बगुनहातू, सिदगोड़ा और भालूबासा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में स्थित पूजा पंडालों में जाकर माता रानी की आराधना की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी आस्था, एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।

इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने माता रानी से प्रार्थना की कि जमशेदपुर शहर के प्रत्येक नागरिक के जीवन में उन्नति, उत्साह और उमंग का संचार हो। उन्होंने पूजा आयोजकों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए जाने के लिए आम जनता का धन्यवाद भी व्यक्त किया।भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह पर्व हमें यह सिखाता है कि बुराई पर अच्छाई की विजय निश्चित है, और हम सबको इसी भावना के साथ समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।




