फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट के समीप एक तेज रफ्तार नीले रंग की रांची रजिस्टर्ड बलेनो कार (JH01 DL 8942) अनियंत्रित होकर टेंपो से टकरा गई. हादसे में टेंपो सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई, जबकि टेंपो चालक को भी चोटें आईं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक अविनाश कुमार, जो उर्थ इंडिया कंपनी में कार्यरत है, नशे की हालत में था. कार से शराब की बोतल बरामद होने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि हादसा ड्रिंक एंड ड्राइव के कारण हुआ. बताया गया कि तेज रफ्तार में नियंत्रण खोने के बाद कार सीधे टेंपो से जा टकराई टक्कर के बाद महिला को गंभीर हालत में पहले एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया.

टेंपो चालक ओम प्रकाश को भी प्राथमिक उपचार के लिए एमजीएम भेजा गया. कार चालक को मामूली चोटें आईं, लेकिन उसकी नशे की हालत को देखते हुए पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में ले लिया. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और टेंपो को जब्त कर लिया है. सोनारी थाना प्रभारी ने बताया कि अविनाश कुमार के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव, लापरवाह वाहन संचालन और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version