फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के कुवर सिंह स्कूल के समीप मंगलवार की सुबह आग से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वह रसोई गैस सिलेंडर पर खाना बनाते समय झुलस गयी थी. झुलसी महिला का नाम पूजा हेंब्रम (22) है, जिसे पति द्वारा गंभीर अवस्था में एमजएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज किया परंतु महिला ने दम तोड़ दिया.
बुधवार को महिला के पति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला का एक तीन साल का बेटा है. प्राप्त जानकारी अनुसार महिला मंगलवार सुबह 5 बजे घर पर खाना बना रही थी. घर पर पति और बच्चे सोए हुए थे. तभी महिला आग की चपेट में आ गयी और वह 70 प्रतिशत जल चुकी थी. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.