फतेह लाइव रिपोर्टर.


जमशेदपुर के सफाई कर्मी कई मांगों को लेकर कई साल से आंदोलित हैं। सफाई कर्मी संस्थापक दिवस के दिन तीन मार्च को झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले टाटा स्टील के विरुद्ध साकची में बिरसा मुंडा चौक दुर्गा पूजा मैदान में भूख हड़ताल करने करेंगे. भूख हड़ताल के इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व मंत्री व झामुमो नेता दुलाल भुइयां करेंगे. भुइयांडीह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुलाल भुइयां ने बताया कि उनकी मांग है कि सफाई कर्मियों की सीधी बहाली हो. अभी टाटा स्टील सफाई कर्मियों से डिग्री मांग रही है। पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि अगर इस बार भी उनकी मांग नहीं मांगी जाती तो धतकीडीह में ठक्कर बाबा क्लब के पास धरना प्रदर्शन होगा और फिर फैसला किया जाएगा कि मुंबई जाकर रतन टाटा के आवास का घेराव किया जाए.