फतेह लाइव, रिपोर्टर.
डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एक कक्षा प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित की गई .कृतिका सिंह ने शिक्षक प्रशिक्षुओं को कक्षा में सम्भावित मुश्किलों को पहचान कर कैसे उनका समाधान किया जाए इस पर चर्चा की. भविष्य में शिक्षक की भूमिका क्लास रूम में क्या होगी भी बताया गया. कैसे छात्रों का ध्यान आकर्षित करने और उनकी रुचि विषय मे बनाए रखने के लिए क्या-क्या तरीके हो सकते हैं यह भी कार्यशाला में बताया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : वेडिंग फोटोग्राफी की मेगा वर्कशॉप 23 जुलाई को, गोलमुरी में हुआ पोस्टर का विमोचन
बी.एड के छात्रों को कृतिका सिंह ने बताया कि स्कूल के बच्चों को स्वयं प्रेरित होकर पढ़ने की कोशिश करना चाहिए. चुनौतियों को कैसे पहचाने इस पर भी सामुहिक चर्चा हुई. इस कार्यशाला में कॉलेज सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह सचिव तमिलसेल्वी बाला कृष्णन, गवर्निंग बॉडी सचिव सतिश सिंह, प्राचार्या प्राचार्य डॉ जूही समर्पिता, उप प्राचार्या डॉ मोनिका उप्पल, काजल महतो, एंजेल मुंडा तथा अनेक छात्र मौजूद थे.