फतेह लाइव, रिपोर्टर.
योग के प्रति समर्पित संस्था ‘सरकार योगा एकेडमी’ में वहां प्रशिक्षण लेने वालों के साथ योग दिवस मनाया गया. इसका शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु अंशु सरकार ने किया. मौके पर एकेडमी के गौरव प्रसाद को बेहतर उपस्थिति के लिये पुरस्कृत किया गया.
मौजूद प्रशिक्षणार्थियों को योग के प्रशिक्षण के साथ-साथ थैरेपेडिक जानकारी भी दी गई. साथ ही आगामी वर्ष इसे वृहद रुप से आउटडोर में मनाने का निर्णय लिया गया.