फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा बस्ती के युवाओं ने जन सेवा के लिए व्हाट्सएप का एक ग्रुप बनाया, जिसे नाम दिया गया Spreading Happines.
इसके माध्यम से हर युवा अपनी इच्छानुसार सहयोग करता है और फिर युवा हर रविवार निकलते हैं, जरूरतमंदों की सेवा में. साकची, स्टेशन, बिष्टुपुर आदि जगहों पर जरूरतमंदों के बीच कभी खाद्य सामग्री, कभी कम्बल, कभी कपड़े इत्यादि का वितरण करते हैं.
इस ग्रुप में अभी लगभग 70 युवा हैं, जो कि साकची गुरुद्वारा बस्ती के निवासी हैं, जिसमें मुख्य रूप से विनय शरण, आशीष,अर्जुन, हरमन, जसकरण, हर्ष आदि. इन्होंने इसकी शुरुआत 2 माह पूर्व की थी, जो अब भी निरंतर जारी है.