• युवा नेताओं ने पार्टी में जताया विश्वास, मंत्री ने दी शुभकामनाएं

फतेह लाइव रिपोर्टर

रविवार को गिरिडीह स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में झारखंड सरकार के मंत्री सुदीव्य कुमार के समक्ष युवा गुंजन कुमार शर्मा और अनिल कुमार शर्मा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने दोनों युवाओं को पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी और उन्हें पार्टी हित में समर्पित होकर काम करने की प्रेरणा दी. उन्होंने विश्वास जताया कि ये युवा पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी के विकास में योगदान देंगे.

इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara Election : 1839 वोटरों की संशोधित सूची संयोजकों को सौंपी गई, चुनाव की घोषणा सोमवार को

युवाओं का राजनीतिक सक्रियता में बढ़ता योगदान

कार्यक्रम में पूर्व विधायक जमुआ केदार हाजरा, अजीत कुमार पप्पू, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह समेत कई पार्टी सदस्य और नेता भी उपस्थित थे. इस बैठक में सभी ने युवाओं का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं का यह कदम पार्टी के संगठन को और मजबूत करेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version