फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को युवा योग महोत्सव पर बच्चों ने योगाभ्यास किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि पूज्य बाबा रामदेव जी के परम शिष्य स्वामी विष्णु देव जी और कौशल देव जी का आगमन विद्यालय में हुआ. उन्होंने बच्चों को योग, आयुर्वेदऔर स्वदेशी को अपनाने का संदेश दिया.
इस मौके पर हरिद्वार से आए हुए योग साधकों ने कहा कि हम योग करके अपने स्वास्थ्य को ठीक कर सकते हैं और दवाइयां से छुटकारा पा सकते हैं. उन्होंने बच्चों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन आदि का अभ्यास कराकर उसके फायदे को बताया. इस मौके पर युवा पतंजलि के जिला प्रभारी रणधीर गुप्ता एवं आचार्य दीदी उपस्थित थे.