फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के शहीद स्मारक के विपरीत स्थित एक फ्लैट के जी एफ-1 में धर्म परिवर्तन कराने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूचना मिली थी कि उक्त फ्लैट में लंबे समय से बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ गई है और यहां गुपचुप तरीके से धार्मिक परिवर्तन की गतिविधियां चलाई जा रही हैं.
सूचना की पुष्टि के लिए गोलमुरी थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने फ्लैट में प्रवेश कर जांच की, जहां से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल कई व्यक्तियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार किए गए लोगों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मौके से कुछ धार्मिक साहित्य, पर्चे और दस्तावेज भी जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है
थाना प्रभारी राजन ने बताया कि फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि इस नेटवर्क के पीछे कौन लोग शामिल हैं और इसकी जड़ें कहां तक फैली हुई हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से फ्लैट में रोजाना नए चेहरों का आना-जाना बढ़ा था, जिससे इलाके में संदेह का माहौल था. फिलहाल पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है और पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
सिटी एसपी कुमार शिवशीष का कहना है कि यदि किसी भी स्तर पर अवैध धर्म परिवर्तन का मामला साबित होता है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामले में आगे की जानकारी पूछताछ के बाद सामने आएगी.