योजना की अनियमितताओं को विस्तृत से उपायुक्त के समक्ष रखा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अनियमिताओं को लेकर आज स्थानीय जिला परिषद डॉ परितोष कुमार उपायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. योजना के सफल संचालन हेतु स्थाई समाधान की मांग की एवं योजना में व्याप्त विसंगतियों पर विस्तृत चर्चा की. त्रिपक्षीय वार्ता के माध्यम से इन समस्याओं के स्थाई समाधान की मांग की गई. उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बहुत जल्द इसके समाधान का आश्वाशन दिया. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा, रैना पूर्ति आदि मौजूद थे.
ये है मांग
1. जलकर वसूली हेतु कोई ठोस पहल एवं कार्य योजना तैयार की मांग की गई.
2. मैन पाइप लाइन के लीकेज को दुरुस्त करने की मांग की गई.
3. जिन बस्तियों में अभी तक योजना नहीं पहुंची है उन बस्तियों में इस गर्मी से पहले पाइप बिछाने पर चर्चा.
4. इंटक वेल, डब्लू टी पी, पानी टंकी की सफाई.
5. जिन इलाकों में पाइप बिछा है मगर पानी में प्रेशर के चलते पानी नहीं पहुंचा रहा है. उन्हें दुरुस्त करने की मांग की.