फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखण्ड विकलांग संस्थान एवं दिव्यांग मार्ग दर्शन ट्रस्ट एवं अन्य संस्थाए संयुक्त रूप से एक संवाददाता सम्मेलन किया, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखण्ड में अभी जो विधान सभा चुनाव हो रहा है, जिसमें विभीन्न राजनीति पार्टीयां चुनाव लड़ रही है, जिनका घोषणा-पत्र या संकल्प-पत्र भी जारी हो चुका है, लेकिन किसी भी पार्टी ने अपने घोषणा-पत्र या संकल्प-पत्र में हम दिव्यांगों के लिए किसी भी प्रकार का कोई घोषणा नहीं किया है.
सभी पार्टीयों को बताना है कि झारखण्ड में दिव्यांगों की संख्या 15-20 लाख है. पूर्वी सिंहभूम जिला में 80 हजार किसी न किसी प्रकार से दिव्यांगता ग्रस्ति दिव्यांग है, जिसमें से 40-55 हजार दिव्यांग मतदाता है. अगर 80 हजार दिव्यांग और उनके साथ परिवार के दो से तीन मतदाता को जोड़ा जाए तो पूरे जिला में करीब 1.50-3 लाख मतदाता होंगे. सभी पार्टीओं से हमारा यही मांग है कि सरकार किसी का बने लेकिन हम दिव्यांगों को भी महत्व स्थान दिया जाए.
वो 10 मांगे है, जिसे सरकार बनते ही पूरा दिया जाए
1. राज्य में सरकार बनते ही एक माह के अंदर राज्य निःशक्तता आयुक्त का नियुक्ति हो। 2. दिव्यांगों को प्रोत्साहन राशी 5000/- किया जाए।
3. दिव्यांगों के लिए खेल-नीति बने और एक विभाग बने।
4. दिव्यांगों के लिए राज्य हर विभाग में पद चिन्हीत किया जाए, और नियुक्ति प्रकिया जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
5. जो दिव्यांग कम पढे-लिखे है उनके लिए सरकार स्व-रोजगार करने के लिए हर प्रखण्ड, नगर पालिका, पंचायत स्तर पर एक दुकान देने एवं आर्थिक सहायता देने का निति बनाए।
6. राज्य के हर जिला में एक दिव्यांग होम का निर्माण हो।
7. राज्य के प्रत्येक दिव्यांगों सरकार कि ओर से निःशुल्क सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में व्यवस्था हो।
8. सरकार बनते ही जो पहले से राज्य दिव्यांग निति बना है उसे जल्द से जल्द लागू किया जाए।
9. राज्य के हर जिला के प्रत्येक प्रखण्ड स्तर पर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने के लिए स्थाई व्यवस्था किया जाए।
10. राज्य हर दिव्यांग जो राज्य स्तर, देश स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर खिलाड़ियों को उचित सम्मान एवं राशि दिया जाए।
सभी पार्टीओं के प्रत्याशियों को कहना कि आप चुनाव लड़ रहे लेकिन आप अभी तक अपने प्रचार में दिव्यांगों के लिए कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. आपके पास 11 नवंबर अंतिम दिन बचा है, जो पार्टी हमारी दस मांगों को पूरा करने का घोषणा करती है और एक अलग से तुरंत घोषणा-पत्र जारी करती है तो हम सभी दिव्यांग एवं परिवार के सभी सदस्य सहयोग करेंगे। सभी दिव्यांगों से निवेदन है घर से निकलें और 13 नवंबर 2024 को मतदान के दिन मतदान अवश्य करें।