फतेह लाइव, रिपोर्टर






































रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के 106वीं बटालियन ने रविवार को अपने स्थापना दिवस को पूरे जोश और उल्लास के साथ सुंदरनगर स्थित मुख्यालय में मनाया. इस वाहिनी की स्थापना 01 दिसंबर 1992 को दीमापुर, नागालैंड में हुई थी. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई, जहां बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद क्वार्टर गार्ड में गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन हुआ, जिसमें वाहिनी के जवानों की बहादुरी और बलिदान को सम्मानित किया गया. दिनभर चलने वाले कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खास आकर्षण जोड़ा. सांझ के समय आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जवानों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसके बाद परंपरागत सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने साथ मिलकर आनंद लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टेल्को चित्रगुप्त समिति ने नव निर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू का किया अभिनंदन और स्वागत
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वितीय कमान अधिकारी शैलेन्द्र कुमार और सच्चिदानंद मिश्र सहित अन्य अधिकारियों तथा वाहिनी के सभी जवानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. सभी अधिकारियों और जवानों ने स्थापना दिवस को एक ऐतिहासिक और यादगार दिन के रूप में मनाया. रैपिड एक्शन फोर्स, 106वीं बटालियन का यह उत्सव न केवल बल के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, बल्कि यह आने वाले समय में उनके संकल्प और सेवाभाव का उत्सव भी है.