• शाहिल मुखी की हालत गंभीर, टीएमएच अस्पताल में चल रहा इलाज

फतेह लाइव रिपोर्टर

जमशेदपुर के बागबेडा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू काली मंदिर के पास 11 वर्षीय शाहिल मुखी बिजली के ट्रांसफार्मर के तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. घटना उस समय हुई जब शाहिल पतंग उड़ा रहा था और पतंग काली मंदिर के पास बिजली के ट्रांसफार्मर के तार में फंस गई. युवक ने पतंग को उतारने के लिए जैसे ही ऊपर चढ़ाई की, वह बिजली के तार से छू गया और झटका खाकर गिर पड़ा.

इसे भी पढ़ें : Seraikela : आरआईटी पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया, 2.5 लाख रुपये की चोरी की सामग्री बरामद

हालांकि, ट्रांसफार्मर के पोल पर उसकी कपड़े का एक हिस्सा फंस गया, जिससे वह नीचे गिरने के बाद भी लटका रहा. स्थानीय लोगों ने तत्काल युवक को नीचे उतारा और उसे टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, युवक का 50% शरीर जल चुका है और उसकी हालत गंभीर है. बागबेडा थाना प्रभारी गोपाल कुमार यादव ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version