फतेह लाइव रिपोर्टर

सरायकेला के आरआईटी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से लगभग 2.5 लाख रुपये मूल्य की चोरी की सामग्री बरामद की है. यह घटना आदित्यपुर के बन्ता नगर स्थित दिलिप कुमार के घर हुई, जहां चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवईया ने जानकारी दी कि दिलिप कुमार ने आरआईटी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर में चोरी हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की और घर की तलाशी ली, जहां एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें Giridih : महात्मा एनडी ग्रोवर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित

पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को स्वीकार किया और पुलिस को चोरी किए गए सामान की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से सोने का कान का टॉप, चांदी का पायल, सोने की अंगूठी, सोने का गले का हार, 5000 रुपये नकद, ताला तोड़ने का रिंच और पलाश आदि बरामद किए. कुल मिलाकर चोरी की सामग्री की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी की पहचान श्याम कालिन्दी (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रोड़ नं0-19, बालाजी टॉवर, थाना-आरआईटी, सरायकेला-खरसावां का निवासी है. आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है, और पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version