फतेह लाइव, रिपोर्टर

सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य योगेश्वर शर्मा ने महात्मा एनडी ग्रोवर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणास्त्रोत है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपने कार्यों से विशेष रूप से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अमिट छाप छोड़ी है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : भाजपा महानगर की चारों विधानसभा के विभिन्न मंडलों में चुनाव अधिकारी और सह-चुनाव अधिकारी की हुई घोषणा

डीएवी संस्थान ने महात्मा एनडी ग्रोवर को ‘डीएवी का गांधी, दधीचि, ऋषि और कर्मयोगी’ की उपाधि से सम्मानित किया था. उनका योगदान शिक्षा और समाज को मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण रहा. उन्होंने 300 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना करके समाज में जागरूकता और शिक्षा की अलख जगाई. समारोह में के एल देशमुख, एसके पटनायक, बीके सिंह, एसएस महापात्रा, नवीन कुमार, जावेद अकरम और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version