फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सीआईआई यंग इंडियंस के द्वारा आज आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जमशेद्पुर क्लोरोकेम प्रा. लिमिटेड परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. आईएचएमओ जिला अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक एसआरके कमलेश ने बताया फोर्टिस हॉस्पिटल कोलकाता के सहयोग से 112 लोगों की मधुमेह (शुगर), हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर (रक्तचाप), सामान्य रोग, ईसीजी, पलमोनरी फंक्शन टेस्ट (पीएफटी) एवं नेत्र जांच की गयी. कुल 22 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किए गए . मोतियाबिंद पाए गए मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन एएसजी हॉस्पिटल में किया जाएगा।
मौके पर कंपनी के प्रबंधक मनोज कुमार गुटगुटिया, इंडियन मर्चेंट नेवी के कैप्टन मनीष कुमार, सीआईआई यंग इंडियंस से उमंग अग्रवाल, विशाल गांधी, अंकित नरेड़ी, मोक्षिता, अंकित कांटिया, सुमित अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल , संगीता गुटगुटिया मुख्य रूप से शामिल हुए। मैडिकल टीम में फोर्टिंस हॉँस्पिटल के विकेश सिन्हा, डॉ मतीन अहमद खान, एसआर जमील, आरके प्रसाद, रानू , एएसजी आई हॉस्पिटल नजमुल हसन, सौरभ तिवारी, मणि एवं अमित इत्यादि का योगदान रहा।