फतेह लाइव, रिपोर्टर।
गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पंचायत भवन में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर एवं आदिम जुवान जुमिद गांवता गम्हरिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में कुल 115 युनिट रक्त संग्रह किया गया।
सभी रक्तदाता अपनी अपनी पारंपरिक परिधान में रक्तदान करने पहुंचे थे। वीवीडीए के सहयोग से जमशेदपुर ब्लड सेंटर ने बहुमूल्य रक्त संग्रह किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सिंग दिशोम देश पारगाना फकीर मोहन टुडू एवं बोड़ो पीड़ पारगाना नंदलाल टुडू ने वीर बांटा सिदो कान्हू व संताली लिपि के जनक पं० रघुनाथ मुर्मू के चित्र पर माल्यार्पण कर इस शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया तथा दोनों अतिथियों ने स्वयं भी रक्तदान किया। मौके पर उपस्थित प्रधानमंत्री कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किसान सह पूर्व मुखिया सोखेन हेम्ब्रम ने कहा कि रक्तदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग जागरूक हो रहे हैं। जंगलों से घिरा बुरुडीह में पहली बार शिविर में 115 युनिट रक्त संग्रह होना बड़ी बात है। इस दौरान सभी रक्तदाताओं को आयोजन समिति की ओर से विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, इस शिविर में 72 बार रक्तदान करने वाले सारजमदा निवासी राजेश मार्डी एवं 30 बार रक्तदान करने वाले सालमपाथर निवासी सीताराम हेम्ब्रम को भी सम्मानित किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से बर्थडे ब्वॉय शंभू टुडू, सुधीर किस्कू, गणेश टुडू, शंकर सोरेन, रायसेन टुडू, मोटेश्वर सोरेन, लक्ष्मण टुडू, रविन्द्र माझी, तुषाल सोरेन, सुरेश मुर्मू, दुखू मुर्मू आदि का सराहनीय योगदान रहा।