फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जमशेदपुर रेडियो श्रोता संघ, जिसकी स्थापना सन 1965 में हुई एवं अपने 59 वर्षो के सफर में रेडियो के कार्यक्रमों, गीत संगीत तथा अपने श्रोताओं की रुचि का ख्याल रखते हुए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को वार्षिक पिकनिक का आयोजन Dalma View Point, Marine Drive में किया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग 117 सदस्यों एवं उनके परिजनों ने हिस्सा लिया। वनभोज कार्यक्रम में खान पान के अलावा गीत संगीत, गायन, खेल कूद, अंताक्षरी आदि गतिविधि भी की गई। पिकनीक के गतिविधियों में भाग लेने वाले सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका कैलाश कौंटिया संरक्षक, सुनीत कुमार अध्यक्ष, विनीता शाह सचिव, जी के अग्रवाल कोषाध्यक्ष, आर के सखूजा, अमिताभ विद्यार्थी, रवि भामरा, शैलेंद्र सिंह, गुरुशरण सिंह, अकबर खान, रंजीत गाबरी, शब्बीर अहमद, रंजीत दास की रही। गुररण ने बताया कि आगामी दिनों में भी जमशेदपुर रेडियो श्रोता संघ कई कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।