• झामुमो के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने किया रक्तदान, संस्था की सराहना

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आज जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित होटल नीलकंठ में सामाजिक संस्था ‘मानवता एक सामाजिक प्रयास’ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 143 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और स्वयं रक्तदान कर सभी रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया. संस्था के अध्यक्ष अरूप मल्लिक ने बताया कि संस्था प्रतिवर्ष बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है और यह कार्य समाज में रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से किया जाता है. इसके साथ ही संस्था गरीब और जरूरतमंदों की सेवा में निरंतर प्रयासरत रहती है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : रंगोत्सव का आनंद लेंगे शहरवासी, 11 मार्च को एग्रिको क्लब हाउस में होगा आयोजन

सामाजिक कार्य में मानवता संस्था की अनूठी पहल

कार्यक्रम में आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, कमलेश दुबे, चिंटू सिंह, रवि शंकर तिवारी, कविता परमार, अरुण सिंह, शंकर रेड्डी, मानिक मल्लिक, दीपक गुप्ता, अपर्णा गुहा, संजीव आचार्य समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. संस्था के संरक्षक शुभंकर चटर्जी, रितेश मुखर्जी, बिभाष सिंह राय, ओमप्रकाश बनर्जी, सोनाली सरकार, रीता राय, विश्वजीत दास, स्वरूप मल्लिक, मोनी मय खा, बिपलब साहू, कोकण साधु, विकास गोप, प्रसनजीत कुमार, तरुण मंडल, राधा गोविंद गोप, संध्या चावलिया, राहुल प्रजापति, युवराज मल्लिक और संस्था के तमाम सदस्य भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version