फतेह लाइव, रिपोर्टर
शनिवार को साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल बिरसानगर जोन नंबर 6 बी ने अपना 16वां वार्षिक खेल दिवस ज्ञानदीप ग्राउंड में आयोजित किया. जिसका उद्घाटन जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास, केशव कुमार रंजन रूरल डेवलपमेंट (टाटा स्टील), अमरप्रीत सिंह काले, दिनेश कुमार, महावीर मुर्मू, विद्यालय की सचिव जयंती शांता, निर्देशक जयंती शुभम सर, जयंती रमन और टाटा स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार घोष एवं हाता स्कूल के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित और झंडोतोलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की. विद्यालय की छात्राएं वेलकम डांस करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया. शिक्षिका संध्या व अपूर्वा उद्घोषिका का कार्यभार सम्भाला. विद्यालय की सचिव जयंती शांता ने इस कार्यक्रम में खेल से होने वाले लाभ एवं बाल मन में पनपते खेल उत्साह को बताते हुए अपने विचारों को अपने शब्दों द्वारा प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोस्को मामले के आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी
विद्यालय के विद्यार्थियों ने अलग-अलग खेल जैसे मार्च पास्ट, फ्लैग रेस, पिरामिड, पिक द चेयर रेस, बॉल रेस, रेडी टू स्कूल, स्पून मार्बल रेस, ब्राजील डांस, बनाना रेस, बोरी रेस, ब्रस्ट बैलून रेस, ऑरेंज रेस, बिस्किट रेस, ड्रिल, डांस, गाना, स्लो साइकिल रेस, पिल द पीज़ एंड रन, फ्लैट रेस, रीले रेस इत्यादि खेलों का आनंद उठाया. मुख्य अतिथि बड़ी संख्या में छोटे बच्चों को उत्साह पूर्वक भाग लेते देख प्रसन्न हुए. उन्होंने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत करते हुए कहा कि हम सभी कक्षा के बाहर खेल के माध्यम से अधिक सीखते हैं जो सभी के लिए कायाकल्प चिकित्सा की तरह है. बीच-बीच में सभी अभिभावक तालियों द्वारा खेलते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाते रहे. सभी बच्चे बड़े मनोयोग से और उत्साहित होकर खेलते रहे. बच्चों ने अपने मजेदार दौड़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. अभिभावकों के लिए दो मनोरंजक दौड़ें भी आयोजित की गईं. कार्यक्रम को संपूर्ण करने में स्कूल की सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपना पूर्ण सहयोग किया. किरनजीत कौर, जानकी श्रेष्ठ, नीतू कौर, मैरी, सोनी, चन्दना, संध्या, अन्नपूर्णा चंद्रा, श्रुति, मिनती, नीता, वर्षा, सुचित्रा, प्रियंका, संदीप, अपूर्वा, जगजीत, स्मृति, नवनीत, मधुमिता, मानी, वर्षा नाग ने अपनी-अपनी भूमिकाएं निभाई. कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका अपूर्वा मैम ने सभी को उनकी सौम्य उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया तथा राष्ट्रगान गाकर खेल दिवस का समापन किया.