लोकनंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिये मतदाताओं का आभार- काले
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
काले ने जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं का लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिये बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज तपती धूप के बावजूद जिस प्रकार से सभी बुजुर्ग , माताओं और नौजवानों ने मतदान किया यह प्रशंसा के काबिल है।
साथ ही काले ने सभी मतदानकर्मियों , पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति भी आभार जताया। काले ने आज सपरिवार साकची के श्री साकची गुजराती इंगलिश स्कूल (बूथ संख्या 287) में अपना मतदान किया।