फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सोमवार को गिरीडीह में स्थित 35 वाहिनी SSB मुख्यालय में 20 दिवसीय टेलरिंग (सिलाई) प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इस बाबत बताया गया कि इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य गिरिडीह के ग्राम- महेशलुंडी, करहरवारी, कैलिबाद, और बाभनडीहा की भाग लेने वाली महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे महिलाओं को उनके कौशल के माध्यम से व्यवसाय कराकर आर्थिक रूप से सुदृढ किया जा सके.

इस प्रशिक्षण शिविर को बबीता देवी, आशा देवी और सलमा खातून के द्वारा टेलरिंग (सिलाई) प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के कौशल जैसे- मापना (मेजरमेंट), फेब्रिक सिलेक्शन, पैटर्न मेकिंग, फेब्रिक कटाई, असेंबली, फिटिंग और फिनिशिंग इत्यादि के बारे में सिखाया जायेगा. 35 वाहिनी के कमान अधिकारी ने सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षुओं का अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. साथ ही टेलरिंग (सिलाई) का महत्त्व एवं स्वरोजगार में इसके योगदान के बारे में जागरूक किया एवं प्रशिक्षण के दौरान बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया.

समारोह में उपस्थित राजेश सिन्हा निदेशक, करियर कैंपस गिरिडीह, सुमित कुमार संचालक, निःशुल्क शिक्षा केंद महेशलुंडी ने इस मुहिम की सराहना की. इस अवसर पर वाहिनी के अधिकारी एवं जवान भी मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version