जमशेदपुर।
जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक के प्रयास से रविवार को परसुडीह कामिनी रोड में 200 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. रविवार को नये ट्रांसफर्मर का उद्घाटन के पूर्व विधिवत पूजन किया गया. इसके बाद पूर्णिमा मल्लिक ने फीता काट कर नये ट्रांसफर्मर का उदघाटन किये. पूर्णिमा ने बताया कि गर्मी के मौसम में ट्रांसफर्मर पर लोड ज्यादा होने के कारण आये दिन कोई न कोई गड़बड़ी हो रही थी. जिससे क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामान करना पड़ रहा था. लोगों की परेशानी और गर्मी से राहत दिलाने के लिए उन्होंने बिजली विभाग से मिल कर चर्चा किये. लोगों की परेशानी से अवगत कराया. जिसके बाद ट्रांसफार्मर लग पाया. सेवा ही लक्ष्य अध्यक्ष मानिक मल्लिक, देवव्रत विश्वास, बप्पा, तापस चटर्जी, बंदना बनर्जी, काजल सरकार,अनिक सिंह,सुबेन्दु राय, बुदन मौजून्दर, ज्योतिन मोय लोकखीत , अरुप माजूनदार, छोटोन एवं ग्रामीण इस दौरान उपस्थित थे.