फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची रेल मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ बेहद सतर्क है. मंगलवार को को अपराह्न 17:35 बजे ‘ऑपरेशन नारकोस’ के अंतर्गत आरपीएफ पोस्ट हटिया व फ्लाइंग टीम रांची के अधिकारी – एएसआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल सोहराय उरांव, कांस्टेबल हेमंत, कांस्टेबल डी.के. जीतरवाल प्लेटफार्म संख्या 03 पर निरीक्षण एवं चेकिंग कर रहे थे. इस अभियान की निगरानी पोस्ट कमांडर हटिया द्वारा की जा रही थी. करीब 18:00 बजे टीम ने दो व्यक्तियों को संदेहास्पद स्थिति में दो पीठू बैग एवं एक ट्रॉली बैग के साथ फुट ओवर ब्रिज के पास बैठे हुए देखा.

पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम व पता क्रमशः धर्मेंद्र कुमार (उम्र 19 वर्ष), पुत्र रामनाथ मौर्य, निवासी – मोलनापुर, जिला – संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश, शेख कलाम (उम्र 27 वर्ष), पुत्र – शेख उस्मान, निवासी – उत्तरी पटरजिवा, थाना – पूजहा, जिला – चंपारण, बिहार बताया. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उनके बैग में भूरे प्लास्टिक में लिपटा हुआ गांजा (Marijuana) है. तत्क्षण इस सूचना को ASC/RPF रांची को दिया गया. ASC के निर्देश पर विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन करते हुए उनकी तलाशी एवं बैग की जाँच की गई.

जाँच के दौरान ये गांजा बरामद हुआ

* धर्मेंद्र कुमार के नीले-ग्रे रंग के पीठू बैग से 6 किलोग्राम गांजा
* शेख कलाम के लाल व नेवी ब्लू रंग के बैग से क्रमशः 15 किलोग्राम व 4 किलोग्राम गांजा

कुल बरामद गांजा: 25 किलोग्राम अनुमानित मूल्य: रु. 2,50,000/- लगभग. सभी तीनों पैकेटों को हटिया पार्सल कार्यालय में तौला गया एवं DD किट द्वारा जांच में गांजा होना प्रमाणित हुआ. पूछताछ में दोनों ने बताया कि एक व्यक्ति राहुल कुमार द्वारा उन्हें बलांगीर स्टेशन से गांजा लाने के लिए भेजा गया था, जिसे गोरखपुर में सौंपा जाना था, जिसके बदले उन्हें प्रत्येक को ₹5,000/- मिलने थे.

विधिसम्मत प्रक्रिया के पश्चात दोनों अभियुक्तों को बरामद गांजे एवं अन्य सामग्री के साथ GRPS हटिया को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया. इस संबंध में GRPS हटिया में मामला संख्या दिनांक 20.05.2025, धारा 20(b)(ii)(C)/29 NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस कार्रवाई में ये अधिकारी व जवान थे शामिल

एएसआई अनिल कुमार (फ्लाइंग टीम रांची, एचसी/सोहराय उरांव, कांस्टेबल हेमंत कुमार, कांस्टेबल डी.के. जीतरवाल, कांस्टेबल/प्रदीप कुमार.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version