फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विधानसभा चुनाव के बीच पूर्वी सिंहभूम जिले में कैश पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। जमशेदपुर पुलिस ने सुंदरनगर थाना के पास चेकिंग के दौरान एक कार से 4.20 लाख लाख रुपये नकद बरामद किए है। मौके पर मौजूद जांच टीम ने नकद जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। जानकारी के अनुसार चुनाव को लेकर सुंदरनगर थाना में पास चेकनाका में चेकिंग चल रही थी। इसी बीच हाता की ओर से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया।
जब कार की तलाशी ली गई तो कार में रखे एक झोले से 4.20 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। कार में मौजूद चालक से जब कैश के बारे में जानकारी ली गई तो वह कुछ नहीं बता सका जिसके बाद कैश को विधिवत जब्त कर लिया गया। फिलहाल पैसे को जप्त कर दस्तावेज लाने को कहा गया है प्रशासन इसकी जांच कर रही है.