फ़तेह लाइव, रिपोर्ट  

खबर मेरठ से —

भयानक और चर्चित ड्रम कांड के बाद मेरठ के एक और सनसनीखेज मामले सामने आया है  जहां रविता नाम की महिला ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अपने ही पति अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि हत्या को हादसा दिखाने के लिए, उन्होंने अमित के शव के पास एक ज़िंदा सांप रख दिया | ताकि लगे कि सांप के काटने से मौत हुई है। लेकिन सच ज्यादा देर छुप नहीं सका  जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, तो राज़ खुल गया | अमित की मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई थी।  यानी जब सांप आया, अमित पहले ही इस दुनिया को छोड़ चुका था।  पुलिस ने अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मारवाड़ी समाज का मामला : प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन व्हाट्सएप ग्रुप में अपमानजनक टिप्पणी करने पर दर्ज कराई गई शिकायत, कौन व्यापारी फंसा, पढ़ें

खबर बरेली  से —

पत्नी रेखा ने प्रेमी की मदद से पति केहर पाल सिंह का चूहे मारने वाली दावा  पिलाकर मार डाला और फिर उसकी लाश को फांसी पर लटका दिया, ताकि लोगों को लगे कि ये आत्महत्या है। और फिर खुद परिजनों के साथ मिल कर फुट-फुट कर रोने लगी ताकि लोगो को सक न हो |  लेकिन सच तो तब सामने आया जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई — और साफ हो गया कि दोनों ही मामलों में मौत गला दबाकर की गई हत्या थी।  पिछले 10 साल से नगर पंचायत में सफाई कर्मी के रूप में काम कर रहे थे. वह पत्नी और चार बच्चों के साथ नगर पंचायत कार्यालय के पीछे किराए के मकान में रहते थे.

अब ज़रा सोचिए —

जब समाज में रिश्तों का ये हाल हो, जब विश्वास की डोर इतनी कमजोर हो जाए कि एक जीवनसाथी ही जीवन का अंत कर दे, तो क्या पुरुष समाज का डरना गलत है? क्या हम एक ऐसा समाज बना रहे हैं जहां पुरुष होना खुद एक रिस्क बन जाए?  ये सवाल सिर्फ पुरुषों के नहीं हैं |ये सवाल हर उस इंसान के हैं जो रिश्तों को पवित्र मानता है, जो विश्वास करता है कि विवाह एक बंधन नहीं, एक भरोसे का नाम है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version