Jamshedpur.
पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर बिरसानगर थाना हुरलुंग एवं लालटांड में दो अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया. अवैध शराब चुलाईकर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. यह कार्रवाई गुरुवार को की गई. इधर, शुक्रवार को गश्ती के क्रम में सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मानगो बस स्टैंड के समीप एक टेम्पो की तलाशी के क्रम में अवैध महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया. इस दौरान अवैध शराब कारोबारी भीड़ का लाभ उठाकर फरार हो गया. अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. दोनों स्थानों पर कार्रवाई में छह हजार किलो जावा महुआ, 420 लीटर महुआ शराब और टेम्पो संख्या (JH05DF-8410) को जब्त किया गया है.
Jamshedpur: बिरसानगर में दो शराब चुलाई भट्ठी ध्वस्त, बस स्टैंड के पास टेम्पो से 420 लीटर महुआ बरामद
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.