फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूरे कोल्हान का चर्चित जुगसलाई महाकालेश्वर छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया। जहाँ इस घाट में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर भगवान भास्कर को अर्घ देकर अपने परिजनों के सुख समृद्धि की कामना की।
घाट का उद्घाटन थाना प्रभारी जुगसलाई एवम समाज के गणमान्य राजेश मेंगोटिया, छितरमल धूत, गिरधारी शर्मा, गोपाल शर्मा जी एवम अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया
कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि इस घाट की व्यवस्था को देखते हुए तत्कालीन राज्य्पाल महोदय वर्तमान में राष्ट्रपति द्वारा समिति को सम्मानित किया गया था।
लगभग 50 हजार की संख्या में श्रद्धालु यहां एकत्रित होकर पूरे श्रद्धा भाव के साथ छठ का त्यौहार मना रहे हैं उन्होंने बताया सारी व्यवस्थाओं के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय थाना प्रभारी स्वयं अपनी टीम के साथ एवम चिकित्सक की टीम छठ घाट में मौजूद रहे और जितने भी वालंटियर हैं पूरी तरह से व्रतधारियों के सेवा लिए तत्पर है ताकि किसी भी व्रतधारी को किसी तरह की परेशानी ना हो, उन्होंने कहा गोताखोर एंबुलेंस की व्यवस्था चलन्त शौचालय, चेंजिंग रूम विद्युत सज्जा साज सजावट हर सुविधाओं से घाट लैस है महाकालेश्वर छठ घाट पूरे कोल्हान में अपने आप में अनोखा है।जमशेदपुर व आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु लाखों की संख्या में एकत्रित होकर भगवान भास्कर को अर्घ देते हैं, महाकालेश्वर छठ घाट समिति द्वारा हर वर्ष विधुत सज्जा से लेकर साज सजावट, व्रत धारियों के लिए चेंजिंग रूम एंबुलेंस की व्यवस्था चलंत शौचालय बच्चों के खेलने के लिए आकर्षक झुले, सेल्फी प्वाइंट, दूध दातुन एवम सुबह में सहयोगी संस्था द्वारा पानी चाय बिस्किट, हलवा, चना एवम पानी की व्यवस्थाएं की जाती है जो इस घाट की व्यवस्था में चार चांद लगाता है।
इस वर्ष भी महाकालेश्वर छठ घाट समिति द्वारा छठ व्रत धारियों एवं उनके परिजनों के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। इस वर्ष महाकालेश्वर छठ घाट समिति द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से बैनर पोस्टर के माध्यम से श्रद्धालुओं एवम जनता को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। वहीं टाटानगर के संस्थापक रतन टाटा की तस्वीर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।व्रतधारियों के लिए नदी घाट में चेंजिंग रूम, चलंत शौचालय, व्रत धारी को पैदल चलने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर सड़क से लेकर घाट तक मैट बिछाया गया, दिव्यांग व शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोगों के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई साथ ही कच्चा दूध,गंगा जल,दातून आदि की व्यवस्था की गई।
व्यवस्था को चाक चौबंद करने में
समिति के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, संरक्षक विजय सिंह पप्पू, राकेश सिंह, नारयण सिंह, संतोष दुबे, विजन सिंह, संकटा सिँह, विमल शर्मा, श्याम गुप्ता, रमेश, अमन चौधरी, दीपक हल्दिया, अनूप दास, मनोज शर्मा, राजीव सिंह, रवि शर्मा, विशाल रजक, सतीश गोयल, सतीश जायसवाल, मिट्ठू बरनवाल, अंकित रजक, सुधांशु, विजय शर्मा, मनीष सिंह, राज रजक, साहिल सोनकर, सुनील साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।