फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत लोहार लाइन गुदरी बाजार के पीछे स्थित सार्वजनिक अखाड़ा मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने मंदिर में रखी दानपेटी को निशाना बनाते हुए लगभग 50 हजार रुपये नगद उड़ा लिए. स्थानीय लोगों के अनुसार, मंदिर के सामने स्थित सार्वजनिक शौचालय के समीप नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है.

अक्सर रात के समय वहां असामाजिक तत्वों की आवाजाही देखी जाती है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चोरी की इस वारदात में इन्हीं तत्वों का हाथ हो सकता है. मंदिर समिति के सदस्यों ने प्रशासन से वहां नियमित गश्त की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके. स्थानीय निवासियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर हो रही ऐसी घटनाएं क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए खतरा बन रही हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version