फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर अंचल एसटी-एससी-ओबीसी की झारखंड इकाई ने संविधान रचयिता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जमशेदपुर अंचल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को नमन कर एवं पुष्प अर्पित कर जमशेदपुर अंचल के उप आंचलिक प्रबंधक अनवर जमाल के द्वारा किया गया.

यह भी पढ़े : Giridih : राधास्वामी संगठन आवास योजना के तहत दो आवास का किया गया भूमि पूजन

तत्पश्चात संगठन के सदस्यों द्वारा उन्हें पुष्प अर्पित किया गया इसके बाद जमशेदपुर अंचल में आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जमशेदपुर अंचल में दो स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. एक जमशेदपुर के मुख्य शाखा में और दूसरे चाईबासा क्लस्टर में,जिसमें कुल 62 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस कार्य में एजीएस शिव प्रसाद शाह और और वाइस प्रेसिडेंट के कुमार स्वामी एवं उनकी पूरी टीम का सहयोग रहा. साथ ही साथ चाईबासा क्लस्टर में हमारे संगठन के भूतपूर्व बैंक कर्मचारियों ने भी अपनी सहभागिता दी.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मनीष मिंज, रमेश रजक, श्यामा पद दास, डिबर हेंब्रम, सलिल तिर्की, अरुण दास, कृष्ण कुंटिया, खुशबु मुंडा, दिवेंदु हेमब्रम, सुखदेव बारी, जयराम बारी, बलराम हेसा, लखिन्द्र बुरिउली, गोरा लेयाँगी, विजय बोदरा, नारायण बोदरा, और बीरसेन बोईपाई का सहयोग रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version