भाजपा नेता सोमू, चंचल अपनी टीम के साथ पहुंचे आसनसोल से धनबाद

ये होगा जागृति यात्रा का जमशेदपुर में रुट चार्ट

 

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सिखों कें नौवें गुरु हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहेब जी एवं तीन शहीद सिख भाई मती दास जी, भाई सती दास एवं भाई दयाला जी के 350वें शहीदी शताब्दी को समर्पित शहीदी जागृति यात्रा के झारखंड की सिख संगत ने मंगलवार को दर्शन दीदार किये. पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सुबह 10 बजे निकलकर जागृति यात्रा अपराह्न करीब तीन बजे धनबाद पहुंची. यहां सिख संगत ने उत्साह के साथ पालकी साहेब और गुरुओं के ऐतिहासिक शास्त्रों के दर्शन किये. बैंक मोड़ गुरुद्वारा में लंगर ग्रहण करने के बाद यह जागृति यात्रा पुरुलिया होते हुए जमशेदपुर प्रवेश करेगी. बोकारो की संगत चास मोड़ में जागृति यात्रा का स्वागत करेगी. इसके बाद नीमडीह के रास्ते डोबो स्थित मंजीत होटल से स्वागत शुरू होगा. जागृति यात्रा का प्रवेश तक़रीबन 9 बजे संत कुटिया गुरुद्वारा होगा. फिर यह यात्रा पारिडीह रोड होते हुए पुरानी किताब लाइन के रास्ते साकची की ओर बढ़ेगी. गोलमुरी टिनप्लेट मार्ग से नीलडीह, तारकंपनी होकर रात्रि विश्राम टेल्को गुरुद्वारा साहेब में होगा.

इस बाबत जानकारी देते हुए सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक जागृति यात्रा के दर्शन करने के लिए सिख संगत में उत्साह है. उन्होंने बच्चों संग अभिभावकों को इसके दर्शन करने की अपील की, तांकि बच्चों में अपनी कौम की विरासत और इतिहास का ज्ञान बना रहे. भगवान सिंह ने बताया कि संत कुटिया गुरुद्वारा, मानगो गुरुद्वारा, साकची में शहीद चौक, गुरुद्वारा के पास, नमन कार्यालय के पास टेल्को तक जागृति यात्रा का स्वागत होगा. युवा वर्ग में खासा उत्साह बना हुआ है. सभी चांडिल और नीमडीह से जागृति यात्रा की अगुवाई करने के लिए जोश में मग्न है. सीजीपीसी की पूरी टीम ने कोल्हान में सुचारु रूप से यात्रा के संचालन के लिए कमर कस रखी है.

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे जागृति यात्रा टेल्को गुरुद्वारा से निकलकर नीलडीह, बर्मामाइंस, स्टेशन ओवरब्रिज, जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक, जुगसलाई फाटक शहीद भगत सिंह गोलचक्कर, पीएम मॉल होकर बिष्टुपुर गुरुद्वारा आएगी. जहां यात्रा को विदाई दी जाएगी और सोनारी, डोबो होकर रांची के लिए प्रस्थान करेगी. इस बीच भी जगह जगह संगत ने स्वागत की तैयारियां कर रखी हैं. उन्होंने बताया कि सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह के नेतृत्व में सभाएँ यहां ट्रैफिक कंट्रोल करेगी. सभा की ओर से सैकड़ों निशान साहेब बनवाये गए हैं, जो विभिन्न वाहनों में खालसा की चढ़दी कला के संकेत दिए लहराये जायेंगे.

सबसे आगे चल रहा नगाड़ा, हाजर नाजर गुरु की पंज प्यारे कर रहे अगुवाई

धनबाद पहुंची शहीदी जागृति यात्रा के बारे जानकारी देते हुए युवा सिख नेता इंद्रजीत सिंह इंदर ने बताया कि सबसे आगे एक वाहन पर नगाड़ा है. उसके पीछे पंज प्यारे हैं. फिर सुसज्जित बस (पालकी साहेब) में हाजर नाजर गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहेब जी विराजमान है, जिसके संगत दर्शन कर रही है. फिर शास्त्रों की बस, उनके पीछे चार बसें, जिसमें एसजीपीसी के पदाधिकारी और पंजाब और अन्य स्थानों की संगत सवार है. कई चार चक्का वाहन भी चल रहे हैं. जमशेदपुर से सिख भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया के नेतृत्व में इंदरजीत सिंह जगजीत सिंह, सिमरन भाटिया, चरणजीत सिंह समेत 14 लोग आसनसोल पहुंचे थे, जो शहर तक जागृति यात्रा के साथ सेवा में लगे रहेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version